जम्मू-कश्मीर में इतिहास के सबसे बड़े जमीन घोटाले का हुआ बड़ा खुलासा, 25 हजार करोड़ के इस रोशनी जमीन घोटाले में कई पार्टी के नेताओं के शामिल होने की बात आ रही है सामने, जम्मू-कश्मीर में सरकारी जमीनों पर धड़ल्ले से कब्जा करने वालों में नेताओं के साथ कई बिजनेसमैन और नौकरशाह भी हैं शामिल, राज्य के एलजी मनोज सिन्हा ने कहा था साफ-साफ कि सभी से ली जाएगी जमीन वापस, जम्मू-कश्मीर में होने वाले डीडीसी चुनावों के दौरान अब यह घोटाला बनेगा बड़ा मुद्दा

Img 20201123 Wa0144
Img 20201123 Wa0144
Google search engine