कांग्रेस को बड़ी राहत, बसपा विधायकों के दल बदल से जुड़े मामले में हाइकोर्ट ने हस्तक्षेप से किया इनकार: याचिकाकर्ता वरिष्ठ अधिवक्ता हेमंत नाहटा ने दायर किया था प्रार्थना पत्र, बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए छः विधायकों को लेकर दायर किया था प्रार्थना पत्र, राज्यसभा चुनाव में इन विधायकों के मतपत्र अलग रखने के आदेश जारी करने, और याचिका के निस्तारण तक राज्यसभा चुनाव परिणाम जारी नहीं करने की लगाई थी गुहार, जस्टिस पंकज भंडारी की अवकाशकालीन विशेष खंडपीठ में हुई मामले की सुनवाई, सुनवाई के बाद जस्टिस पंकज भंडारी की खंडपीठ ने प्रार्थना पत्र को किया खारिज, कोर्ट ने कहा याचिकाकर्ता की मूल जनहित याचिका में अभी तक नहीं हुए हैं नोटिस जारी, वहीं राज्यसभा चुनाव की प्रक्रिया भी हो चुकी है शुरू, ऐसे में अब अदालत नहीं देगी दखल, कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस को मिली बड़ी राहत, कल यानी 10 जून को होने हैं 4 राज्यसभा सीटों के लिए राज्यसभा चुनाव

img 20220609 094136
img 20220609 094136
Google search engine