जयपुर जिला प्रमुख चुनाव से जुडी बड़ी खबर: कांग्रेस को लगा झटका, बागी रमा देवी ने भरा नामांकन: जिला प्रमुख और प्रधान के लिए चुनाव आज, सुबह 10 से 11 बजे तक किए जाएंगे नामांकन, जयपुर जिला प्रमुख को लेकर कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, कांग्रेस से बागी होकर रमा देवी चोपड़ा ने भरा जिला प्रमुख का पर्चा, रमा देवी चोपड़ा भाजपा की मदद से कर रही है जिला प्रमुख बनने की तैयारी, रमा देवी को पायलट कैंप के वेदप्रकाश सोलंकी गुट का माना जाता है, आज सुबह बाड़ेबंदी में भी वेदप्रकाश सोलंकी अपने नेताओं के साथ नहीं हुए थे शामिल, रमा देवी के साथ एक ओर सदस्य भी गया भाजपा के कुनबे में, वहीं कांग्रेस की ओर से सरोज देवी बागड़ा ने भरा अपना पर्चा, रमा देवी के नामांकन दाखिल से पहले सरोज देवी के निर्विरोध जीतने के लगाए जा रहे थे कयास, लेकिन रमा देवी के नामंकन भरने से जयपुर जिला प्रमुख चुनाव हुआ रोमांचक, अब से कुछ देर में हो जाएगी स्थिति साफ

जयपुर जिला प्रमुख चुनाव से जुडी बड़ी खबर
जयपुर जिला प्रमुख चुनाव से जुडी बड़ी खबर

Leave a Reply