पंजाब सियासत की बड़ी खबर, अंबिका सोनी होंगी मुख्यमंत्री! आलाकमान ने लगाई मुहर, विधायक दल की बैठक रद्द: पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह के सीएम पद इस्तीफा देने के बाद अब अंबिका सोनी हो सकती हैं अगली मुख्यमंत्री, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोनी के नाम पर लगाई मुहर, जिसके बाद 11 बजे होने वाली विधायक दल की बैठक भी कर दी गई है रद्द, कांग्रेस की सियासत में लंबा अनुभव रहा है अंबिका सोनी का, पंजाब के होशियारपुर की निवासी अंबिका सोनी पंजाब से ही हैं राज्यसभा सांसद, सूत्रों की मानें तो सिद्धू खेमे के कैप्टन विरोधी किसी नेता को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बिठाकर कैप्टन अमरिंदर सिंह को और नाराज नहीं करना चाहती आलाकमान, इसी वजह से अंबिका सोनी के नाम पर मुहर लगना माना जा रहा है लगभग तय, सूत्रों के मुताबिक अंबिका सोनी को चंडीगढ़ पहुंचने के आलाकमान ने दिए हैं निर्देश