हरियाणा विधानसभा से निकली बड़ी खबर, एक बार फिर खट्टर सरकार ने जीता विश्वास मत: हरियाणा में कांग्रेस लेकर आई थी खट्टर सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, प्रस्ताव पर बहस के बाद शाम 5 बजे अध्यक्ष ने करवाई वोटिंग, पक्ष और विपक्ष के सदस्यों को अलग-अलग खड़ा करके सदस्यों की हुई गिनती, जिसमें अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 32 सदस्य हुए खड़े जबकि अविश्वास प्रस्ताव के विपक्ष में 55 सदस्य हुए खड़े, इस तरह बच गई खट्टर सरकार

Img 20210310 Wa0178
Img 20210310 Wa0178

Leave a Reply