बिहार में सहनी को बड़ा झटका, बोचहां सीट से वीआईपी प्रत्याशी ने छोड़ी पार्टी, अब RJD से लड़ेंगे चुनाव: मुजफ्फरपुर जिले के बोचहां विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर गरमाई बिहार की सियासत, इस सीट को लेकर एनडीए में मचे घमासान के बीच विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रत्याशी ने छोड़ी पार्टी, वीआईपी से विधायक मुसाफिर पासवान के बेटे अमर पासवान ने पार्टी से इस्तीफा देकर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के टिकट पर यहां से चुनाव लड़ने का किया निर्णय, जबकि वीआईपी ने भी बोचहां से अमर पासवान को ही बनाया था प्रत्याशी, लेकिन पासवान ने मुकेश सहनी की वीआईपी को छोड़ थामा आरजेडी का दामन, वहीं आरजेडी ने भी अमर पासवान को बोचहां से अपना प्रत्याशी बनाने का लिया फैसला, ऐसे में अब सियासी गलियारों में अटकलों का बाजार हुआ गर्म, क्या बिहार की सियासत में होने वाला है बड़ा उलटफेर? क्या इसीलिए दूसरी पार्टी के नेता कर रहे आरजेडी का रुख? इन सारे सवालों का जवाब छिपा है भविष्य के गर्भ में

img 20220321 202823
img 20220321 202823
Google search engine