कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, शेरगिल ने दिया पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से इस्तीफा, होंगे BJP में शामिल!: दिल्ली की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, कांग्रेस पार्टी में नहीं चल रहा सबकुछ ठीक, पार्टी के भीतर चल रही आंतरिक नूरा कुश्ती बनी पार्टी के लिए नासूर, कांग्रेस के युवा नेता एवं पेशे से दिग्गज वकील जयवीर शेरगिल ने पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से दिया इस्तीफा, जयवीर शेरगिल ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिख भेजा अपना इस्तीफा, जयवीर शेरगिल ने इस्तीफा देते हुए लिखा- ‘मुझे यह कहते हुए दुख होता है कि निर्णय लेना अब जनता और देश के हितों के लिए नहीं है, बल्कि यह उन लोगों के स्वार्थी हितों से है प्रभावित जो चाटुकारिता में लिप्त हैं और लगातार जमीनी हकीकत की कर रहे हैं अनदेखी,’ सूत्रों के अनुसार 28 अगस्त को शेरगिल बीजेपी में हो सकते हैं शामिल, बता दें जयवीर शेरगिल से पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने भी रविवार को पार्टी की संचालन समिति के अध्यक्ष पद से दे दिया था इस्तीफा, बताया जा रहा है कि वह पार्टी में अनदेखी की वजह से चल रहे थे नाराज