हाड़ौती क्षेत्र में BJP को बड़ा झटका, गहलोत विचारधारा से प्रभावित 36 कार्यकर्ता कांग्रेस में हुए शामिल: राजस्थान में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले हाड़ौती में कांग्रेस ने भाजपा को दिया बड़ा झटका, कोटा उत्तर में भाजपा के 36 बड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पार्टी छोड़ थामा कांग्रेस का हाथ, कोटा उत्तर से विधायक और गहलोत सरकार में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल की मौजूदगी में इन नेताओं ने कांग्रेस की सदस्यता की ग्रहण, इस मौके पर शांति धारीवाल ने कहा- ‘देश की सबसे पुरानी पार्टी में आप सभी का है स्वागत’, भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए इन कार्यकर्ताओं और नेताओं ने BJP में उपेक्षा और अनदेखी का लगाया आरोप, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की विचारधारा और मंत्री शांति धारीवाल के व्यक्तित्व से प्रभावित होने की भी कही बात, ऐसे में अब प्रदेश के सियासी गलियारों में शुरू हुई चर्चा- कहां गुजरात में कांग्रेस के टूटने की आ रही थी खबरें, वहीं दूसरी तरफ राजस्थान में कांग्रेस ने भाजपा को दिया बड़ा झटका