शरद यादव की LJD का RJD में हुआ विलय, 2019 से ही विपक्षी दलों को रहना चाहिए था साथ- तेजस्वी: दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव ने अपनी पार्टी लोकतांत्रिक जनता दल (LJD) का लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में कर दिया है विलय, रविवार को हुए इस एलान के मौके पर मौजूद रहे तेजस्वी यादव ने कहा- ‘विपक्षी दलों ने सरकार से लड़ने के तैयारी में कर दी देरी, हम लोगों को 2019 से ही रहना चाहिए साथ, शरद यादव का फैसला बढ़ाने वाला है हम सब की, समाजवादी लोग एक साथ आ जाएं तो साम्प्रदायिक शक्तियों को देश से कर सकते हैं बाहर, देश में ऐसा माहौल बनाया जा रहा है कि अल्पसंख्यकों से मताधिकार छीन लिया जाए लेकिन किसी माई के लाल में दम नहीं कि ऐसा कर सके’, वहीं इस दौरान शरद यादव ने कहा- नौजवान पीढ़ी के नेता ही लड़ सकते हैं भविष्य की लड़ाई, नौजवान नेताओं में सबसे तेज हैं तेजस्वी यादव’, वहीं आरजेडी के सूत्रों की मानें तो शरद यादव को बिहार से भेजा जा सकता है राज्यसभा

navbharat times21
navbharat times21
Google search engine