गहलोत सरकार का बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 52 IAS अफसरों के तबादले, राजन विशाल बने जयपुर कलेक्टर: गहलोत सरकार ने किया एक और बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 52 आईएएस अफसरों को किया इधर से उधर, सीएम गहलोत की स्वीकृति के बाद कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश, टी.रविकांत को लगाया प्रिंसिपल सेक्रेटरी, इंडस्ट्री, आशुतोष पेडनेकर को लगाया सेक्रेटरी, मेडिकल, अर्चना सिंह को लगाया एमडी रीको, राजन विशाल होंगे जयपुर के नए कलेक्टर, जोगाराम होंगे सचिव एलएसजी, हिमांशु गुप्ता को लगाया जोधपुर कलेक्टर, वहीं सवाई माधोपुर जिला कलेक्टर राजेंद्र किशन का हुआ तबादला, JCTSL के प्रबंध निदेशक पद पर लगाया है राजेंद्र किशन को, तो सुरेश कुमार ओला होंगे सवाईमाधोपुर के नए कलेक्टर, दीपक नंदी को लगाया संभागीय आयुक्त, कोटा, जाकिर हुसैन विशिष्ट शासन सचिव, आयोजना विभाग, डॉ. पृथ्वीराज को लगाया शासन सचिव,जल संसाधन विभाग, कैलाश चंद मीणा को लगाया शासन सचिव, गृह विभाग, वहीं तीन वरिष्ठ आईएएस अफसरों अखिल अरोड़ा, नवीन महाजन, नरेश कुमार ठकराल को मिला अतिरिक्त कार्यभार, अखिल अरोड़ा-प्रमुख सचिव,सूचना एवं जनसंपर्क का अतिरिक्त कार्यभार.. नवीन महाजन- प्रबंध निदेशक, राजस्थान राज्य बुनकर संघ, नरेश कुमार ठकराल- युवा मामले एवं खेल विभाग,

img 20220116 215428
img 20220116 215428

Leave a Reply