मुख्यमंत्री जी देर आए दुरस्त आए, सीबीआई जांच में हो जाएगा दूध का दूध और पानी का पानी- डॉ किरोड़ी मीणा: अलवर में मूकबधिर बच्ची के साथ कथित गैंगरेप का मामला, मामले की जांच सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (सीबीआई) को सौंपने का गहलोत सरकार ने लिया फैसला, राज्य सरकार शीघ्र ही केंद्र सरकार को भेजेगी सीबीआई जांच की सिफारिश, गहलोत सरकार के फैसले के बाद राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने सीएम गहलोत पर तंजपूर्ण निशाना, ट्वीट कर कहा- मुख्यमंत्री जी आप देर आए दुरुस्त आए, अलवर में मूक-बधिर बेटी के मामले में आपने सीबीआई जांच का दिया है आदेश, इस मामले को लेकर मैं प्रियंका गांधी जी से सवाईमाधोपुर में चाहता था मिलना, लेकिन उन्होंने प्रदेश की बेटियों से मिलने से कर दिया इंकार और आपकी तानाशाह पुलिस ने मुझे कर लिया गिरफ्तार, खैर…, इस मामले में आपको सत्ता और संगठन के लोगों ने किया है गुमराह, मामले को दबाने के किए गए बहुत प्रयास, ऐसा कर इस प्रदेश की बेटीयों का किया है अपमान, इसके लिए यह जनता आपको नहीं करेगी कभी माफ, अब सीबीआई जांच में हो जाएगा दूध का दूध और पानी का पानी