अलवर मूकबधिर बालिका से कथित गैंगरेप मामले की जांच सीबीआई से करवाएगी गहलोत सरकार: अलवर में मूकबधिर बच्ची के साथ कथित गैंगरेप का मामला, मामले की जांच सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (सीबीआई) को सौंपने का गहलोत सरकार ने लिया फैसला, राज्य सरकार शीघ्र ही केंद्र सरकार को भेजेगी सीबीआई जांच की सिफारिश, सीएम आवास पर वीसी के माध्यम से साथ हुई बैठक के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया यह फैसला, सीएम गहलोत ने ट्वीट कर दी जानकारी, कहा- ‘मुख्यमंत्री निवास पर वीसी के माध्यम से हुई उच्च स्तरीय बैठक में राज्य सरकार ने अलवर विमंदित बालिका के प्रकरण की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपे जाने का लिया है निर्णय, इसके लिए राज्य सरकार की ओर से जल्द केंद्र सरकार को भेजी जाएगी अनुशंसा,’ कथित गैंगरेप मामले में पांच दिन बाद भी राजस्थान पुलिस नहीं पहुंच पाई है गैंगरेप के आरोपियों तक, एक दिन पहले ही सीएम गहलोत ने कहा था कि यदि पीड़िता का परिवार चाहेगा तो मामले की जांच सीआईडी या सीबीआई या किसी भी स्वतंत्र एजेंसी से करवाने को हैं तैयार

640 6401642304093w7lc ashok+gehlot
640 6401642304093w7lc ashok+gehlot

Leave a Reply