बेबाक बयानों के चलते चर्चित रहे मलिक की जगह बीड़ी मिश्रा को मिला मेघालय के राज्यपाल का कार्यभार: देश के चर्चित राज्यपालों में से एक सत्यपाल मलिक हुए रिटायर, 3 अक्टूबर को समाप्त हो गया मलिक का कार्यकाल और उन्हें नहीं दिया गया है कोई विस्तार, अब सत्यपाल मलिक की जगह मेघालय के गवर्नर के तौर पर आज बीडी मिश्रा ने ली शपथ फिलहाल अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल हैं मिश्रा और उन्हें मेघालय का दिया गया है अतिरिक्त प्रभार, सेना से ब्रिगेडियर के पद पर रिटायर हुए थे बीड़ी मिश्रा, मिश्रा के शपथ ग्रहण समारोह में विधानसभा स्पीकर मेतबाह लिंगदोह और कई अन्य सीनियर कैबिनेट मंत्री रहे मौजूद, निरस्त हो चुके कृषि कानूनों के खिलाफ सरकार विरोधी टिप्पणियों को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में रहे थे सत्यपाल मलिक, सत्ता में रहने के बाद भी इस तरह से आंदोलन का समर्थन करने और पीएम नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोलने के चलते काफी चर्चा में रहते हैं मलिक, अगस्त 2020 में मेघालय स्थानांतरित किए जाने से पहले बिहार, जम्मू कश्मीर और गोवा के राज्यपाल रहे चुके हैं सत्यपाल मलिक

618958 satyamalik
618958 satyamalik
Google search engine

Leave a Reply