पॉलिटॉक्स न्यूज. देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, वायनाड सांसद राहुल गांधी और राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महत्वकांक्षी ‘राजीव गांधी किसान न्याय योजना’ की शुरुआत की. सोनिया गांधी और सीएम भघेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए योजना का शुभारंभ किया. प्रदेश के करीब 19 लाख किसानों को योजना का लाभ मिलेगा और राहत के लिए 5700 करोड़ रुपये सीधे किसानों को दिए जाएंगे.
न्याय स्कीम की जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि ‘राजीव गांधी किसान न्याय योजना’ से प्रदेश के 9 लाख 53 हजार 706 सीमांत किसानों, 5 लाख 60 हजार 284 लघु किसानों और 3 लाख 20 हजार 844 बड़े किसानों को फायदा मिलेगा. धान, मक्का, गन्ना पैदा करने वाले 19 लाख किसानों को 7500 रुपये दिए जाएंगे. ये राशि चार किस्तों में सीधे उनके खातों में पहुंचाई जाएगी. योजना में धान फसल के लिए 18 लाख 34 हजार 834 किसानों को प्रथम किश्त के रूप में 1500 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की जाएगी.
शुभारंभ: "राजीव गांधी किसान न्याय योजना" #CongressGivesNYAY https://t.co/VnyimPB9ei
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 21, 2020
वहीं कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि न्याय स्कीम की शुरुआत से पूरी कांग्रेस पार्टी खुश है. सोनिया गांधी ने कहा कि राजीव जी के दिल में अन्नदाता किसान, खासतौर पर महिला और आदिवासी किसानों के लिए बहुत प्यार था. वह समय-समय पर इन सबके बीच में जाकर सीधे संवाद करते थे और तकलीफों की जानकारी लेते थे. उनका मानना था कि किसान और खेती ही भारत के विकास की असली पूंजी है. ऐसे में किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए राजीव गांधी किसान न्याय योजना का शुभारंभ किया जा रहा है जिसकी शुरुआत छत्तीसगढ़ से हुई है.
छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार की "राजीव गांधी किसान न्याय योजना" के शुभारंभ के अवसर पर कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी जी का वीडियो संबोधन। #CongressGivesNYAY pic.twitter.com/MvcrPzIzjo
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) May 21, 2020
इस विशेष अवसर पर छत्तीसगढ़ सरकार ने कहा कि जब नोबेल पुरस्कार विजेता महान अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी से राहुल गांधी ने बातचीत की, तो उन्होंने भी कहा कि किसानों को सशक्त बनाने का एक मात्र रास्ता है कि उनके खाते में सीधे राशि पहुंचाना. आज हमने कर दिखाया है.
आज कर दिखाया।
"राजीव गांधी किसान न्याय योजना"
जय हिंद!#CongressGivesNYAY pic.twitter.com/uSzz76Kpb9
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) May 21, 2020
इस मौके पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना की ऐतिहासिक शुरुआत सीएम भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में हुई. धान, मक्का, गन्ना पैदा करने वाले 19 लाख किसानों को सीधे 7500 रुपये खाते में जाएंगे. आज 1500 करोड़ की पहली किश्त जाएगी. उम्मीद है भारत सरकार इस अनूठी पहल से सीख लेगी.
राजीव गाँधी किसान न्याय योजना की एतिहासिक शुरुआत आज मुख्यमंत्री @bhupeshbaghel के नेत्रत्व में छत्तीसगढ़ में हुई।
19 लाख धान,मक्का,गन्ना पैदा करने वाले किसानों को सीधे ₹7,500 करोड़ खाते में।
आज देंगे ₹1,500 करोड़ की पहली किश्त।
उम्मीद है भारत सरकार इस अनूठी पहल से सीख लेगी।
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) May 21, 2020
कांग्रेसी नेता मोहन मारकम ने योजना के बारे में कहा कि कांग्रेस पार्टी जो कहती है, उसे कर दिखाती है. आज हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने माननीय सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी की मंशा के अनुरूप सीधे किसानों के खाते में राशि पहुंचाने की पहल की है. ऐसे में हमें कांग्रेसी होने पर गर्व है.
कांग्रेस पार्टी जो कहती है, उसे कर दिखाती है।
आज हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने माननीय सोनिया गांधी जी एवं श्री राहुल गांधी जी की मंशा के अनुरूप सीधे किसानों के खाते में राशि पहुँचाने की पहल की है।
हमें कांग्रेसी होने पर गर्व है#CongressGivesNYAY pic.twitter.com/g62ZK0m5iO
— MOHAN MARKAM (@MohanMarkamPCC) May 21, 2020