बेनीवाल का CM गहलोत पर तंज- राजनीति के बजाए निभाएं नैतिक जिम्मेदारी, PM मोदी से भी की अपील

सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा इस महामारी में बिना किसी भेदभाव के जरूरतमंद की हरसंभव मदद की और कर रहा हूं, परन्तु आप और आपके मंत्री बंद कमरों में वीसी के माध्यम से महज औपचारिकता निभा रहे हो

maxresdefault17
maxresdefault17

Politalks.News/Rajasthan. राजस्थान में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के सभी सांसदों से राज्य में केंद्र से आवश्यक दवाइयों की आपूर्ति, वैक्सीन और ऑक्सीजन उपलब्ध करवाने हेतु मांग रखने की अपील की है. इस पर नागौर से आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने मुख्यमंत्री गहलोत के ट्वीट पर जवाब देते हुए कहा कि, ‘मुख्यमंत्री जी आपके स्मरण के लिए यह बता दूं की सर्वप्रथम विगत वर्ष सांसद कोष से 50 लाख रुपये वेंटिलेटर व अन्य उपकरण आदि खरीदने के लिए स्वीकृत किये थे.

सांसद बेनीवाल ने कहा इसके साथ ही 2 लाख रुपये व्यक्तिगत रूप से व्यय किये साथ ही आरएलपी परिवार के सदस्यों व मित्रों के माध्यम से एक करोड़ से अधिक की राशि नागौर में कलक्टर द्वारा बनाये गए कोष से लेकर सीएम व पीएम रिलीफ फंड में दिलवाए. सांसद हनुमान बेनीवाल ने आगे कहा कि इस महामारी में बिना किसी भेदभाव के जरूरतमंद की हरसंभव मदद की और कर रहा हूं, परन्तु आप और आपके मंत्री बंद कमरों में वीसी के माध्यम से महज औपचारिकता निभा रहे हो जबकी आपको और आपके स्वास्थ्य मंत्री जी और अन्य मंत्रियों को राज्य के स्वास्थ्य संस्थानों का दौरा करके वहां की स्थिति को देखने की जरुरत है.

यह भी पढ़ें: फिर सुलगी दबी हुई चिंगारी! यूथ कांग्रेस में ‘कोल्ड वार’ चरम पर, 3 पदाधिकारी सस्पेंड, 4 को नोटिस

सांसद बेनीवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि आप विगत वर्ष भी बंद कमरों में बैठे रहे और राजधानी में होते हुए भी RUHS व SMS का दौरा तक नही कर पाए. आरएलपी सुप्रीमो बेनीवाल ने सीएम गहलोत से कहा आपको ऐसे वक्त में राजनीति करने की बजाय खुद की नैतिक जिम्मेदारी को भी नही भूलना चाहिए.

इसके साथ ही आरएलपी से नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन को ट्वीट करके राजस्थान के लिए बिना किसी भेदभाव के पर्याप्त ऑक्सीजन की आपूर्ति व जीवन रक्षक दवाओं की आपूर्ति बढ़ाने की मांग की है.

Leave a Reply