मृतक शंभु पुजारी के परिजनों को न्याय की मांग को लेकर बेनीवाल ने किया सीएम गहलोत को ट्वीट: दौसा जिले के टिकरी जाफरान गांव में मृतक पुजारी शंभू शर्मा के शव को लेकर धरना देने का मामला, पुजारी के परिजनों को न्याय दिलवाने की मांग को लेकर सांसद हनुमान बेनीवाल ने किया सीएम अशोक गहलोत को किया ट्वीट, सांसद बेनीवाल ने कहा कि सरकार हो गई है संवेदनहीन, इस मामले में न्यायोचित कार्रवाई अब तक नहीं की जा रही, इसलिए मजबूरन लोगों को मृतक का शव लेकर आना पड़ा जयपुर, सांसद ने कहा कि इस प्रकरण में सरकार को सभी दोषियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई करने की है आवश्यकता

img 20210409 wa0204
img 20210409 wa0204
Google search engine