संविदा पर कम्प्यूटर शिक्षक भर्ती को बेनीवाल ने बताया बेरोजगारों के साथ अन्याय, CM गहलोत से किए सवाल: कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती को लेकर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने गहलोत सरकार पर उठाये सवाल, कंप्यूटर शिक्षकों का नए कैडर सृजित कर स्थाई भर्ती के स्थान पर संविदा भर्ती की घोषणा को बताया बेरोजगारों के साथ अन्याय, बेनीवाल ने ट्वीट कर कहा – अशोक गहलोत जी मैं आपका ध्यान राजस्थान सरकार के बजट घोषणा 2021-21 के बिंदु संख्या 99 की तरफ ध्यान आकर्षित करना चाहूंगा, कम्प्यूटर शिक्षकों का नया कैडर सृजित करने की बात कही मगर स्थाई भर्ती के स्थान पर संविदा आधार भर्ती की घोषणा हुई जो बेरोजगारों के साथ है अन्याय, आज के इस IT युग में एक तरफ जहां हम स्कूलों में कम्प्यूटर व अन्य संसाधन उपलब्धता की बातें करते है वहीं दूसरी तरफ कम्प्यूटर शिक्षकों की मांग को लगातार राजस्थान सरकार की ओर से किया जा रहा है अनदेखा, अशोक गहलोत जी आप संविदा के स्थान पर स्थाई भर्ती निकालकर कम्प्यूटर शिक्षकों के पद भरें ताकि बेरोजगारों के साथ हो सकें न्याय, वर्तमान समय में कम्प्यूटर शिक्षा है अत्यंत जरूरी, ऐसे में संविदा आधारित भर्ती निकालकर सरकार केवल अपनी जिम्मेदारी से चाह रही है बचना, जबकि सरकार ने यदि बजट घोषणा की पालना में काडर सृजित किया है तो करनी चाहिए नियमित भर्ती ! राजस्थान सरकार इस पुरे मामले पर लेवे संज्ञान, बता दें, हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कंप्यूटर शिक्षक के नए कैडर के अनुसार संविदा के आधार पर 10,453 पद भरने की दी है मंजूरी
RELATED ARTICLES
हमने 2 साल लगातार भर्ती की आश में दिन रात एक कर रखे थे और भर्ती संविदा पर दे दी अब बेरोजगार अवसाद में जा चुका है
#नियमित_कंप्यूटर_शिक्षक_भर्ती
नरेश चौधरी कंप्यूटर बेरोजगार