बजरी माफिया के खिलाफ हल्ला बोल प्रदर्शन के बाद बेनीवाल ने किया बाड़मेर कूच

bd1e8b5f c190 4194 9f84 65e07a775a1d
bd1e8b5f c190 4194 9f84 65e07a775a1d

राजस्थान में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की हल्ला बोल रैली-प्रदर्शन का दौर जारी, आज बाड़मेर के धोरीमन्ना में गरजे RLP मुखिया व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल, धोरीमन्ना में बजरी माफिया के खिलाफ हल्ला बोल प्रदर्शन के बाद बेनीवाल ने किया बाड़मेर कूच, धोरीमन्ना में जनसभा को हनुमान बेनीवाल ने किया संबोधित, इस दौरान सांसद बेनीवाल ने गहलोत सरकार पर साधा जमकर निशाना, जनसभा के बाद सांसद बेनीवाल ने बजरी माफियाओं के खिलाफ बाड़मेर जिला मुख्यालय की ओर किया कूच, सांसद बेनीवाल सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ बाड़मेर जिला मुख्यालय के लिए हुए रवाना

Leave a Reply