राजस्थान के खाजूवाला में युवती से दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में गहलोत सरकार में मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने भाजपा पर साधा निशाना, मंत्री मेघवाल ने इस मामले पर कहा- मैंने सूचना मिलते ही जिला पुलिस अधीक्षक को इस मामले का जल्द खुलासा करने के लिए दिए निर्देश, इस दौरान मैंने कहा कोई भी बड़े से बड़ा आदमी हो, वह इस मामले में जाना चाहिए जेल, इस घटना में भाजपा के नेता शव को लेकर बैठ गए, भाजपा के लोगों को आंदोलन करने का है अधिकार, निष्पक्ष जांच की मांग करने का है अधिकार, भाजपा के हारे हुए नेता जिन्हें 5 साल तक नहीं मिला कोई मुद्दा, उन्होंने शव का पोस्टमार्टम कराने से कर दिया मना, मुझे इस बात का है दुख, आंदोलन हमने भी किए है बहुत, लेकिन हम कभी भी नहीं करते लाश की राजनीति, लाश को लेकर नहीं बैठना चाहिए, लाश को लेकर वही बैठता है, जिसके पास नहीं होता है जन बल, खाजूवाला की जनता नहीं थी भाजपा के लोगों के साथ, इसलिए दलितों को प्रभावित करने के लिए भाजपा के नेता बैठे, भाजपा के लोगों का काम है जाति-धर्म के नाम पर लोगों को भड़काना, झूठी अफवाह फैलाने में भाजपा ने कर रखी है महारथ हासिल, मेरा मानना है अपराधी बचना नहीं चाहिए, निर्दोष फंसना नहीं चाहिए