लसाड़िया में चुनावी सभा से पहले सीएम गहलोत ने चौंकाया, दिवंगत विधायक के घर जाकर अर्पित की श्रद्धाजंलि: धरियावद उपचुनाव का घमासान, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज धरियावद में करेंगे 3 चुनावी सभाएं, लसाड़िया पहुंचते ही सीएम गहलोत गए पूर्व विधायक गौतम लाल मीणा के आवास, सीएम ने गौतम लाल के चित्र पर अर्पित की श्रद्धांजलि, परिजनों से मुलाकात कर जताई संवेदना और बंधाया ढांढस, लसाड़िया में आज है सीएम गहलोत की चुनावी सभा, लेकिन चुनावी सभा से पहले सीएम गए पूर्व विधायक के आवास, दिवंगत गौतम लाल मीणा थे भाजपा से विधायक, सीएम गहलोत की संवेदनशीलता देख सभी रह गए हैरान, सीएम गहलोत के इस मूव के बाद सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर हुआ शुरू, गौतम लाल मीणा के बेटे कन्हैया ने धरियावद से मांगा था भाजपा का टिकट, लेकिन भाजपा ने परिवारवाद का हवाला देकर कन्हैया को नहीं दिया था टिकट, कन्हैया ने निर्दलीय पर्चा भर ठोक दी थी ताल, भाजपा द्वारा प्रदेश मंत्री बनाए जाने के बाद कन्हैया ने पर्चा ले लिया था वापस

लसाड़िया में चुनावी सभा से पहले सीएम गहलोत ने चौंकाया
लसाड़िया में चुनावी सभा से पहले सीएम गहलोत ने चौंकाया

Leave a Reply