धरियावद में सीएम गहलोत के सियासी दांव पर राठौड़ का तंज भरा धन्यवाद- वाह क्या गजब की टाइमिंग है: धरियावद में सीएम गहलोत के सियासी दांव से भाजपा सहित सभी दंग! भाजपा के दिवंगत विधायक गौतम लाल मीणा के घर जाकर परिजनों को बंधाया ढांढस, सीएम गहलोत के सियासी कदम पर भाजपा के दिग्गज का तंज, उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ का बयान- जिस चौखट पर आने का मन नहीं किया कभी, वहां अब दस्तक देने आए हैं वो, धरियावद के दिवंगत विधायक स्व. गौतम लाल के निवास पर आज उनकी मृत्यु के 6 माह बाद उपचुनाव के प्रचार थमने के एक दिन पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राजनीतिक संवेदनाएं देने के लिए धन्यवाद, वाह क्या गजब की टाइमिंग है’, सीएम गहलोत की धरियावद में आज है तीन चुनावी सभाएं, सीएम गहलोत चुनावी सभा से पहले गए थे गौतम लाल के घर, दिवंगत विधायक गौतम लाल के बेटे कन्हैया ने मांगा था भाजपा से टिकट, अब सीएम गहलोत के इस मूव से सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर हुआ शुरू, कन्हैया की बगावत को भुनाने की तैयारी में तो नहीं है कांग्रेस?

'वाह क्या गजब की टाइमिंग है'
'वाह क्या गजब की टाइमिंग है'

Leave a Reply