RCA चुनाव पर 14 नवम्बर तक लगी रोक, नांदू गुट ने जताई खुशी, कही ये बड़ी बात, गहलोत गुट में निराशा: राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव पर 14 नवंबर तक रोक रहेगी जारी, मंगलवार को RCA चुनाव को लेकर दायर की गई याचिका पर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, जिसमें कोर्ट ने चुनाव प्रक्रिया पर रोक जारी रखने के दिए आदेश, कोर्ट के फैसले से जहां वैभव गहलोत गुट में छाई निराशा, तो वहीं नांदू गुट ने कोर्ट के फैसले पर जताई खुशी, नागौर जिला क्रिकेट संघ के सचिव राजेंद्र सिंह ने बताया कि हमें न्याय प्रक्रिया पर है पूरा विश्वास, लेकिन जब तक RCA के संविधान में नहीं होगा संशोधन, हम किसी भी सूरत में नहीं होने देंगे चुनाव, नागौर, श्रीगंगानगर, दौसा और अलवर क्रिकेट जिला संघों ने दायर की थी याचिका, जिसमें कहा गया कि पूर्व IAS अधिकारी रामलुभाया को राज्य सरकार ने दिया है लाभ का पद, ऐसे में उन्होंने चुनाव अधिकारी की निष्पक्षता पर याचिका में उठाए सवाल, याचिका में कहा गया कि रामलुभाया चुनावों में सीएम गहलोत के बेटे वैभव को पहुंचाएंगे फायदा, ऐसे में निष्पक्ष चुनाव अधिकारी बनाए जाने तक स्थगित किए जाने चाहिए RCA चुनाव

1346287 rca
1346287 rca

Leave a Reply