मोकामा से बाहुबली विधायक अनंत सिंह की विधानसभा सदस्य्ता ख़त्म, राजद को लगा बड़ा झटका: बिहार की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, मोकामा के बाहुबली आरजेडी विधायक अनंत सिंह की विधानसभा सदस्यता कर दी गई है समाप्त, अनंत सिंह के घर से एके-47 और हैंड ग्रेनेड मिलने के मामले में एमपी/एमएलए कोर्ट द्वारा उन्हें सुनाई गई थी 10 साल की सजा, कोर्ट के फैसले की कॉपी विधानसभा कार्यालय को मिलने के बाद गुरुवार को उनकी विधायकी कर दी गई समाप्त, इस संबंध में अब कर दी गई है अधिसूचना जारी, विधानसभा कार्यालय के इस आदेश के बाद आरजेडी को लगा बड़ा झटका, अब सदन में आरजेडी विधायकों की संख्या 80 से घटकर हो गई 79, अनंत सिंह की विधानसभा सदस्यता समाप्त करने के साथ ही मोकामा की सीट को कर दिया गया है रिक्त, अनंत सिंह ने इस सीट से आरजेडी के टिकट पर लड़ा था चुनाव और जेल में रहते हुए की थी जीत दर्ज