पंजाब में टल सकते हैं विधानसभा चुनाव, पार्टियों की मांग पर आज होगी चुनाव आयोग की अहम बैठक: पंजाब विधानसभा चुनाव की तारीख को आगे बढ़ाने की मांग के जोर पकड़ने के बीच आज होगी चुनाव आयोग की अहम बैठक, निर्वाचन आयोग आज होने वाली बैठक में पंजाब के सियासी दलों की उस मांग पर करेगा विचार, पंजाब की सभी पार्टियों ने की है मांग, गुरु रविदास जयंती के मद्देनजर विधानसभा चुनाव के लिए 14 फरवरी को प्रस्तावित मतदान को टालने का किया है अनुरोध, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने निर्वाचन आयोग से रविदास जयंती के मद्देनजर मतदान को छह दिन के लिए टालने का किया है अनुरोध, एक चरण में प्रस्तावित मतदान को टालने के लिए इसी तरह का अनुरोध भाजपा और बसपा सहित अन्य पार्टियों ने भी है किया, रविदास जयंती मनाने के लिए पंजाब से लाखों श्रद्धालु जाते हैं उत्तर प्रदेश के वाराणसी, राजनीतिक पार्टियों का मानना है कि वे (श्रद्धालु) इसकी वजह से नहीं कर पाएंगे मतदान

पंजाब में टल सकते हैं विधानसभा चुनाव
पंजाब में टल सकते हैं विधानसभा चुनाव13)
Google search engine