मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरपंचों के साथ ऑनलाइन चर्चा, कृषि मंत्री लाल चंद कटारिया ने टिडडीयों को लेकर कहा— प्रदेश में टिडडीयों के हमले को लेकर लोग जागरूक है, मैंने जयपुर के कुछ ग्रामीण इलाकों में दौरा किया तो लोगों ने बताया कि हमने कभी टिडडी देखी नहीं थी, पहली बार टिडडी देखी है, पहले राम जी घोडा जरूर देखा है, ग्रामीण खुद किटनाशक का छिडकाव कर टिडडीयों को मार रहे है, इस पर सीएम गहलोत ने मुस्कुराते हुए कहा कि राम जी के घोडे को कैसे मार सकते है

Politalks News
Google search engine