कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को दिल्ली स्थित सरकारी बंगला खाली करने के मिले नॉटिस पर बोले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कहा— पहले सरकार ने प्रियंका गांधी जी के एसपीजी सुरक्षा को वापस ले लिया और उन्हें Z + सुरक्षा प्रदान की और अब वे कहते हैं, इस सुरक्षा कवर में सरकार आवास के आवंटन का प्रावधान नहीं है, यह स्पष्ट है उन्हें परेशान करने के एकमात्र उद्देश्य के साथ सब कुछ पूर्व नियोजित था

Sfcrzc7hxyzzlhsh 1586708893(1)
Sfcrzc7hxyzzlhsh 1586708893(1)

Leave a Reply