राहुल-प्रियंका गांधी राजस्थान क्यों नहीं आते? यह है बहुत बेहूदा तर्क- सीएम गहलोत ने किया बीजेपी पर पलटवार: हाथरस की घटना को राजस्थान की घटना से जोड़कर बयान देने वाले बीजेपी नेताओं को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिया जवाब, कहा- हाथरस में इतनी निंदनीय घटना हुई है, डेमोक्रेसी के अंदर मुख्य विपक्षी दल का कोई राष्ट्रीय स्तर का नेता वहां जाना चाहता है, और अगर वहां छिपाने की कोई बात नहीं है, तो रोकने की बात क्यों होनी चाहिए? जो लोग टिप्पणी करते हैं कि राहुल जी, प्रियंका जी राजस्थान क्यों नहीं आते, उनका तर्क है बिल्कुल ही बेहूदा, मैं उनको कहना चाहूंगा वो यहां क्यों आएँगे? यहां उनकी सरकार है वो हमारी बात पर करते हैं विश्वास, हम रिपोर्ट भेजते हैं, उस पर हमारे नेता करेंगे विश्वास, वहां राहुल जी, प्रियंका जी विपक्ष के नेता के रूप में जा रहे थे, आप यहां विपक्ष के नेता के रूप में आओ, चाहे अमित शाह जी आएं, चाहे धर्मेंद्र प्रधान जी आएं, कोई भी आओ और देखो यदि यहां घटना हुई तो कार्रवाई हुई कि नहीं हुई, उनको अपनी भूमिका निभानी चाहिए, विपक्ष का धर्म निभाना चाहिए

Ashok Gehlot(8)
Ashok Gehlot(8)

Leave a Reply