अजब सियासत- जयचंद वाले बयान के 5 घण्टे बाद चांदना ने पायलट को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं: पूर्व उपमुख्यमंत्री और टोंक विधायक सचिन पायलट का जन्मदिन आज, देश-प्रदेश के कई नेताओं ने दी पायलट को जन्मदिन की शुभकामनाएं, इसी बीच गहलोत सरकार में खेलमंत्री अशोक चांदना ने पहले दिन में पायलट गुट पर बोला जबरदस्त जुबानी हमला, कहा- हमारी पार्टी के कुछ नेताओं की छवि नहीं है जयचंद से कम, जो रह तो कांग्रेस में रहे हैं लेकिन काम करते हैं बीजेपी के लिए, ये लोग बीजेपी से बिक गए थे एक साल पहले ही…’ वहीं अपने इस बयान के 5 घण्टे बाद ट्वीट कर दी पायलट को जन्मदिन की शुभकामनाएं, कहा- राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व उपमुख्यमंत्री और टोंक विधायक सचिन पायलट जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं, मैं ईश्वर से आपके अच्छे स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं,’ अब अशोक चांदना के इस अंदाज की खूब हो रही सियासी चर्चा, सचिन पायलट के सबसे खास दिन पहले जयचंद बताकर किया तिरस्कार, वहीं बाद में जन्मदिन की शुभकामनाएं देकर दे रहे सम्मान…

img 20210907 wa0323
img 20210907 wa0323
Google search engine