कैलाश मेघवाल के लेटर बम पर कटारिया का बयान- पार्टी मेरे विरुद्ध जो भी निर्णय करेगी, करूंगा स्वीकार: राजस्थान भाजपा में एक बार फिर उजागर हुई सियासी कलह, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के ख़िलाफ़ विधायक दल की बैठक में निंदा प्रस्ताव लाएंगे भाजपा के वरिष्ठ विधायक कैलाश मेघवाल, विधानसभा सत्र के दौरान विधायक दल की बैठक में निंदा प्रस्ताव लाने की तैयारी में मेघवाल, प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां को पत्र लिखकर उस दिन की बैठक की अध्यक्षता करने का किया आग्रह, कैलाश मेघवाल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी भेजा दस पेज का एक शिकायती पत्र, पत्र में गुलाबचंद कटारिया पर लगाए हैं कई संगीन आरोप, इस पर कटारिया ने एक वीडियो जारी कर दिया जवाब, कहा- मुझे मीडिया के माध्यम से पता चला कि कैलाश मेघवाल ने मेरे खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाने के लिए प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां को लिखा है पत्र, मेरे ऊपर और भी कई आरोप लगाए हैं मेघवाल ने, ऐसे में पार्टी मेरे खिलाफ जो भी निर्णय करेगी, मैं उसको करूंगा स्वीकार

img 20210907 wa0328
img 20210907 wa0328

Leave a Reply