गुर्जर नेता किरोडी सिंह बैंसला से मिलने जा रहे मंत्री अशोक चांदना वापस लौटे जयपुर, पीलूपुरा में बैंसला मिलने जा रहे थे चांदना, लेकिन गूर्जरों ने रास्ता ही कर दिया ब्लॉक, पीलूपुरा पहुंच ही नहीं पाए मंत्री चांदना, इस पर सफाई देते हुए बोले अशोक चांदना- कर्नल बैंसला से हुई है मेरी बात, उनकी तबीयत है नासाज, मिलना है मुश्किल, मंत्री चांदना ने फिर कोशिश की विजय बैंसला से मिलने की, जानकारों की मानें तो किरोडी और विजय बैंसला दोनों ने चांदना से बात करने से साफ कर दिया इनकार, इसलिए वापस जयपुर लौट आए अशोक चांदना, मीडिया से बोले चांदना- कल विधानसभा में है महत्वपूर्ण बिल, इसलिए वापस लौटना था जरूरी

Gg 1
Gg 1
Google search engine