पायलट को धमकी वाले ट्वीट पर चांदना ने दी सफाई, कहा- मेरा मतलब था कि राजनीति में कोई एक बचेगा: गहलोत सरकार में युवा मंत्री अशोक चांदना ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट पर गंभीर आरोप लगाते हुए अपने ट्वीट पर दी सफाई, चांदना ने कहा- ‘उनके (सचिन पायलट) समर्थक दो साल से सोशल मीडिया पर मुझे दे रहे हैं गालियां, 10-15 दिन पहले उनके विधायक ने गुर्जर कार्यक्रम में कहा था कि सभी गुर्जर जो कांग्रेस सरकार को गिराने के लिए नहीं सचिन पायलट के साथ नहीं थे वे देशद्रोही हैं और समाज को चाहिए उन्हें सबक सिखाएं,’ वहीं पायलट को लेकर अपने पहले किए धमकी वाले ट्वीट पर सफाई देते हुए चांदना ने कहा- ट्वीट से मेरा मतलब यह था कि अगर हमारे समर्थक भी फेंकते आप पर जूते-चप्पल, जैसे आप अपने समर्थकों को करने देते हैं, तो ऐसे में हमारा राजनीति से बाहर होना है तय, फिर राजनीति में हम में से कोई एक बचेगा, या कोई नहीं’, अपने पहले ट्वीट में चांदना ने पायलट पर सीधा हमला बोलते हुए कहा था- अगर मुझ पर जूता फिंकवाकर पायलट मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं तो बन जाएं, क्योंकि लड़ाई होने पर दोनों में एक ही बचेगा
RELATED ARTICLES