129 दिन बाद जेल से आया बाहर आशीष मिश्रा, पहले चरण की वोटिंग के दिन मिली बेल, दूसरे के बाद रिहाई: उत्तरप्रदेश चुनाव के घमासान के बीच बड़ी खबर, लखीमपुर खीरी कांड के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा 129 दिन बाद जेल से आया बाहर, आशीष मिश्रा टेनी को 10 फरवरी को मिली थी हाईकोर्ट से जमानत, उत्तरप्रदेश में 10 फरवरी को यूपी में हुआ है पहले चरण का मतदान,अब दूसरे चरण के मतदान के बाद जेल से बाहर आया टेनी, सियासी गलियारों में चर्चा, जाट लैंड और किसान आंदोलन से जुड़े और प्रभाव रखने वाले क्षेत्रों में हो चुका है मतदान, किसान आंदोलन का पश्चिमी यूपी और दिल्ली से सटे यूपी के इलाकों में था ज्यादा असर, अब जब इन इलाकों में हो चुकी वोटिंग तो बाहर आया मंत्री जी का बेटा, किसान संगठनों ने टेनी की जमानत पर दिए हैं बयान, लखीमपुर में आंदोलन कर रहे किसानों को आशीष टेनी की गाड़ी से कुचलने से हुई थी 4 किसानों की मौत, पुलिस ने इस मामले में टेनी को बनाया था मुख्य आरोपी

उत्तरप्रदेश चुनाव के घमासान के बीच बड़ी खबर
उत्तरप्रदेश चुनाव के घमासान के बीच बड़ी खबर
Google search engine