टिकट नहीं मिलने पर फूट फूट कर रोने लगे राणा, कहा- 50लाख की डिमांड थी, 4.5 लाख लेकर भी नहीं दिया: बसपा से कथित तौर पर टिकट के दावेदार एक नेता ने पार्टी पर लगाए गंभीर आरोप, बसपा नेता अरशद राणा ने पार्टी पर टिकट के बदले 50 लाख रुपये मांगे जाने का लगाया आरोप, अरशद राणा का एक रोते हुए एक वीडियो हो रहा है वायरल, जिसमें वे टिकट न मिलने पर दिखाई दे रहे हैं काफी परेशान, अरशद राणा ने कहा- मैं 24 साल से काम कर रहा हूं, 2018 में 2022 यूपी चुनावों के लिए औपचारिक रूप से चरथवल सीट से उम्मीदवार घोषित किया गया था मुझे, तब से पार्टी से संपर्क करने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन नहीं मिला कोई उचित जवाब, 50 लाख रुपये की व्यवस्था करने को कहा गया, मैं पहले ही लगभग 4.5 लाख रुपये का कर चुका हूं भुगतान’

img 20220114 191532
img 20220114 191532

Leave a Reply