झारखंड में कोरोना से जंग में सेना बनेगी ‘देवदूत’, सीएम हेमंत सोरेन ने अफसरों से की चर्चा: सीएम हेमंत सोरेन ने सेना के अधिकारियों के साथ की उच्च स्तरीय बैठक, सीएम सोरेन ने कहा कि कोविड-19 की वजह से जिस तरह के हालात हुए हैं पैदा, उसमें सेना राज्य सरकार को करे सहयोग, झारखंड में सेना के जो अस्पताल हैं, वहां सामान्य मरीजों का भी हो सके इलाज, सेना और जनभागीदारी से ही कोरोना पर स्थापित किया जा सकता है प्रभावी नियंत्रण, रांची, जमशेदपुर, धनबाद समेत 6 जिले हैं कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित, अगर सेना सरकार का सहयोग करती है तो मरीजों में बढ़ेगा विश्वास, सैन्य अस्पतालों को संसाधन उपलब्ध कराएगी सरकार, रांची के नामकुम और रामगढ़ में है सेना का अस्पताल, अगर सामान्य कोविड मरीजों के इलाज की केंद्र सरकार से मिलती है अनुमति, राज्य सरकार वहां ऑक्सीजन युक्त बेड बढ़ाने, वेंटिलेटर की सुविधा समेत अन्य सभी चिकित्सीय जरूरत के संसाधनों को कराएगी उपलब्ध

झारखंड में कोरोना से जंग में सेना बनेगी 'देवदूत',
झारखंड में कोरोना से जंग में सेना बनेगी 'देवदूत',
Google search engine