शिंदे का ठाकरे को एक और झटका, 5,020.74 करोड़ रुपये के विकास कार्यों को रद्द करने का किया एलान: महाराष्ट्र की सियासत में मचा बवाल नहीं ले रहा थमने का नाम, शिवसेना में विद्रोह के बाद मुख्यमंत्री बने एकनाथ शिंदे उद्धव ठाकरे को दे रहे हैं एक के बाद एक झटके, शिंदे-फडणवीस की सरकार ने उद्धव सरकार द्वारा लिए गए एक और फैसले को कर दिया है रद्द, शिंदे सरकार ने निविदा प्रक्रिया के विभिन्न चरणों में 5,020.74 करोड़ रुपये के 4,037 कार्यों को रद्द करने का लिया है निर्णय, शिंदे सरकार के अनुसार महाराष्ट्र जल संरक्षण निगम की परियोजनाओं की लंबित देनदारी 3,490 करोड़ रुपये थी, इसके बावजूद 1 अप्रैल से 31 मई 2022 के बीच 6,191 करोड़ रुपये की 4,324 नई योजनाओं को दी गई थी मंजूरी, इसमें से 5,020 करोड़ 74 लाख रुपये की लागत वाले 4,037 कार्य विभिन्न स्तरों पर हैं निविदा के जिन्हें सरकार ने कर दिया है रद्द, इससे पहले नई सरकार ने मेट्रो कार शेड को कांजूर मार्ग की जगह आरे में शिफ्ट करने का किया था फैसला, साथ ही 567.8 करोड़ रुपये की नांदेड़ जिला योजना समिति का कार्य भी कर दिया है स्थगित