सचिन पायलट समर्थक विधायक रमेश मीणा का एक ओर बड़ा बयान, मीणा ने दी इस्तीफे की धमकी: बगावती ट्वीट के बाद अब करौली विधायक रमेश मीणा का बड़ा बगावती बयान आया सामने, सचिन पायलट गुट के विधायक रमेश मीणा ने दी इस्तीफे की धमकी, रमेश मीणा ने कहा- एससी एसटी माइनॉरिटी के साथ भेदभाव क्यों? सबके अपने अपने विचार होते हैं सीट निर्धारण में मुख्य सचेतक की भूमिका, वह अध्यक्ष से भी चर्चा करते, SC के तो दो ही मंत्री हैं उनके साथ भेदभाव क्यों है, मुझे मंत्री नहीं बनना है, मैं कांग्रेस के साथ हूं, जिनके साथ से कांग्रेस सरकार बनी उनको नजर अंदाज क्यों किया जा रहा है?, पूर्वी राजस्थान को भी मिले प्रतिनिधित्व,’ इसके साथ ही रमेश मीणा ने विधायकों को दिए गए लैपटॉप और अटेची पर भी उठाए सवाल, रमेश मीणा ने कहा- ‘विधायकों को लैपटॉप और अटैची दिए जा सकते हैं तो माइक की व्यवस्था करने में कितना खर्च आता है? जबकि 20 परसेंट विधायक भी लैपटॉप चलाना नहीं जानते हैं, क्या ओर राज्यों की विधानसभा में माइक नहीं हैं, हमने राहुल गांधी से मिलने का समय मांगा है, अगर राहुल गांधी भी बात नहीं सुनते हैं तो इस्तीफा दे देंगे’

Img 20210312 Wa0143
Img 20210312 Wa0143
Google search engine

Leave a Reply