बिहार विधानसभा चुनाव परिणामों के रुझानों में एक बार फिर हुआ बड़ा उलटफेर: आरजेडी 74 सीटों पर बढ़त के साथ बनी सबसे बड़ी पार्टी, तो एनडीए एक बार फिर बहुमत के आंकड़े से आया नीचे, एनडीए 121 तो महागठबंधन ने 114 पर बनाई बढ़त, वहीं अन्य ने 8 सीटों पर बनाई बढ़त, जबकि 19 से ज्यादा सीटें ऐसी जिन पर 1000 वोटों से कम का मार्जिन, तो 13 सीटें ऐसीं जिनपर मात्र 500 वोटों का चल रहा है अंतर, कुल 4.17 करोड़ वोटों में से अभी तक 2.30 करोड़ वोटों की हो चुकी है गणना, ऎसे में अभी किसी के भी बहुमत का आंकड़ा पार करने की बात करना होगा गलत

Img 20201110 Wa0123
Img 20201110 Wa0123

Leave a Reply