सरकार द्वारा MSP पर कमेटी ना बनाये जाने से नाराज BKU नेता राकेश टिकैत ने फिर दी आंदोलन की चेतावनी: केंद्र सरकार द्वारा तीनों कृषि कानून लेने के बाद आंदोलनरत किसान चले गए हैं वापस, लेकिन किसानों और सरकार के बीच MSP पर हुए समझौते में फसलों के न्यूनमत समर्थन मूल्य पर एक कमेटी के गठन की हुई थी बात, बावजोड़ इसके सरकार ने अब तक नहीं बनाई है इस लेकर कोई कमेटी, इसके विरोध में किसान 31 जनवरी को देंगे धरना, भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने किया एलान, कहा- ’31 जनवरी को पूरे देश में SDM, DM और DC के यहां पर हमारा किसान देंगे धरना, भारत सरकार ने की थी MSP पर गारंटी कानून बनाने के लिए कमेटी बनाने की बात लेकिन अब तक वो कमेटी नहीं बनी, बहुत पर्चे दर्ज़ हैं वो पर्चे वापस नहीं हुए, ये सारे वादे एक बार फिर सरकार याद दिलाने के लिए देश भर में दिया जाएगा धरना’