मंत्रिमंडल ‘पुनर्गठन’ की कवायद के बीच महेन्द्रजीत सिंह मालवीय पहुंचे माकन के द्वार, लगाई गुहार!: राजस्थान में मंत्रिमंडल पुनर्गठन को लेकर बड़ी खबर, दिल्ली में विधायक महेन्द्र सिंह मालवीय ने की मुलाकात, प्रदेश प्रभारी अजय माकन से की मुलाकात, फिरोजशाह रोड पर स्थित माकन के आवास पर मिलने पहुंचे विधायक महेंद्र जीत सिंह मालवीय, मंत्री बनने की कतार में बताए जा रहे हैं मालवीय, मुलाकात के बाद अब चर्चाओं का दौर हुआ शुरू, मालवीय ने हालही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी की थी मुलाकात, आदिवासी इलाके वागड़ की राजनीति में है मालवीय का जबरदस्त होल्ड, फिलहाल यहां से अर्जुन बामणिया हैं गहलोत सरकार में मंत्री, वल्लभनगर विधानसभा उपचुनाव को देखते हुए भी बनाए जा सकते हैं आदिवासी कोटे से दो मंत्री, बागीदौरा से विधायक महेन्द जीत सिंह मालवीय पिछली गहलोत सरकार में भी थे जनजाति विकास मंत्री, अभी पीसीसी उपाध्यक्ष हैं मालवीय

दिल्ली में मालवीय ने की माकन से मुलाकात
दिल्ली में मालवीय ने की माकन से मुलाकात
Google search engine