बीजेपी में गुटबाजी की खबरों के बीच वसुंधरा विरोधी किरोडी लाल मीणा ने की सतीश पूनियां से मुलाकात: लम्बे समय से पार्टी नेताओं से नाराज चल रहे सांसद किरोडी लाल मीणा ने की सतीश पूनियां से उनके आवास पर मुलाकात, हाल ही में पार्टी में बढ़ती गुटबाजी की खबरों पर आलाकमान ने दिल्ली बुलाकर लगाई थी प्रदेश के नेताओं को फटकार, इसके तुरन्त बाद प्रदेश में वसुंधरा राजे समर्थक और पूनियां समर्थक मौर्चों के होने की सामने आई थी बात, अब वसुंधरा राजे के कट्टर विरोधी किरोडी लाल मीणा की दूसरे घोर विरोधी सतीश पूनियां से हुई है मुलाकात, हालांकि सियासी हल्कों में इसे देखा जा रहा सचिन पायलट की काट से जोड़कर, पूर्वान्चल में पायलट के बढ़ते प्रभाव को टक्कर देने के लिए किरोड़ी को आगे करने की कही जा रही है बात, लेकिन कुछ रणनीतिकारों का मानना ऐसा नहीं है सरकार, इस इलाके में किरोडी-पायलट का अपना अपना रुतबा पहले से है बरकरार, प्रदेश भाजपा की फ्रंट लाईन में अभी एक भी नहीं है वसुंधरा राजे की टक्कर का नेता, इसलिए अब पूनियां पुराने मैडम राजे विरोधी नेताओं से सम्पर्क रहे हैं साध, पहले घनश्याम तिवाड़ी की पार्टी में वापसी फिर बेनीवाल के बयानों पर चुप्पी और अब किरोडी को आगे लाने की बात, सियासत के जानकारों को सब समझ आते हैं पार्टी के हालात, लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह कि यह सारे मिलकर भी क्या मैडम वसुंधरा राजे से पा लेंगे पार?

Img 20210112 Wa0129
Img 20210112 Wa0129

Leave a Reply