महत्वकांक्षी इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना का शुभारंभ आज, सीएम गहलोत की अनूठी पहल: गांवों के बाद अब प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में भी मिलेगी 100 दिन रोजगार की गारंटी, गहलोत सरकार ग्रामीण की तर्ज अब शहरी क्षेत्र के लोगों को भी इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना करने जा रही है शुरू, योजना का शुभारंभ खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जयपुर में तो प्रभारी मंत्री करेंगे अपने प्रभार वाले जिलों में, इस योजना में अच्छा प्रदर्शन करने वाले निकाय को किया जाएगा पुरुस्कृत, राज्य सरकार का ध्येय है कि प्रदेश में हर व्यक्ति की सामाजिक सुरक्षा हो सुनिश्चित, हर हाथ को मिले रोजगार, कोई जरूरतमंद, असहाय या गरीब वर्ग का व्यक्ति अपनी आजीविका से नहीं रहे वंचित, इसी दिशा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को जयपुर में टनल चौराहा स्थित अम्बेडकर भवन में आयोजित होने वाले समारोह में इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना का आज करेंगे शुभारम्भ, इससे पूर्व योजना के तहत खानिया की बावड़ी के जीर्णोद्धार कार्यक्रम का शुभारम्भ करेंगे सीएम गहलोत