अलवर जिला प्रमुख चुनाव का दंगल! कांग्रेस के बलबीर सिंह छिल्लर तो भाजपा से रामबीर शाहबादी मैदान में: अलवर में जिला प्रमुख का का ‘दंगल’, कांग्रेस से बलवीर छिल्लर और भाजपा से रामवीर ने भरा नामांकन, आज ही होगी वोटिंग भी, अलवर में सबसे कम 54 वोट से जीतने वाले वार्ड- 49 के पार्षद हैं बलवीर छिल्लर, भाजपा से रामवीर शाहबादी का नाम पहले ही था फाइनल, अलवर में संख्याबल की बात करें तो कांग्रेस के पास है बहुमत लेकिन फिर भी सतर्क हैं कांग्रेस रणनीतिकार, कांग्रेस के जीते हुए प्रत्याशियों की पहले ही कर दी गई थी बाड़ेबंदी, छिल्लर में किसान आंदोलन में रहे थे खासे सक्रिय, राकेश टिकैत भी कर रहे हैं छिल्लर के पक्ष में वोट की अपील