उपचुनाव में वोटिंग को लेकर भारी उत्साह, 11 बजे तक वल्लभनगर में 20 तो धरियावद में 25% से ज्यादा मतदान: राजस्थान में दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान, वल्लभनगर और धरियावद विधानसभा सीटों उपचुनाव के लिए सुबह 7 बजे से ही मतदान हुई शुरू, सुबह से ही महिलाएं, बुजुर्ग और युवा मतदाता अपना वोट देते आए नजर, वल्लभनगर से बीजेपी प्रत्याशी हिम्मत सिंह झाला ने डाला वोट, जनता सेना प्रत्याशी रणधीर सिंह भींडर ने भी परिवार के साथ की वोटिंग, कांग्रेस प्रत्याशी प्रीति शक्तावत ने भी डाला वोट, वल्लभनगर में RLP प्रत्याशी उदयलाल डांगी ने भी की वोटिंग, दोनों ही जगह पर शाम 6 बजे तक होगी वोटिंग, मतदान के लिए वल्लभनगर में 310 और धरियावद में 328 मतदान बनाए गए हैं केंद्र
RELATED ARTICLES