सोनिया गांधी, राहुल गांधी के साथ ही अब अमित शाह की कमी भी खलेगी संसद के मानसून सत्र में: संसद का मानूसन सत्र कल से, लेकिन सत्र से पहले जहां सोनिया गांधी इलाज के लिए अमेरिका रवाना हो गईं हैं, वहीं अमित शाह को सांस लेने में तकलीफ के बाद शनिवार देर रात करवाया गया है एम्स में भर्ती, डॉक्टर्स ने दी है अभी कुछ दिन अस्पताल में ही रहने की सलाह, उधर सोनिया के साथ गए हैं राहुल गांधी भी, हालांकि विपक्ष ने सरकार को घेरने की कर रखी है पूरी तैयारी, लेकिन सोनिया और राहुल गांधी के अनुपस्थित के चलते कमजोर रहेगा विपक्ष का हमला, वहीं सत्ता पक्ष में पीएम मोदी के बाद सबसे ज्यादा डिमांड रहती है अमित शाह की, अब लोकसभा और राज्यसभा दोनों में खलेगी शाह की कमी, हालांकि उम्मीद की जा रही है कि कुछ दिनों बाद तीनों मौजूद रहे सकते हैं सदन में