अल्लाह-हु-अकबर बयान को किया गया ट्रोल, मेरा फोन नंबर किया सार्वजनिक, लोग कर रहे अभद्रता- टिकैत: करनाल लाठीचार्ज के विरोध में किसानों का धरना-प्रदर्शन जारी, पुलिस प्रशासन की कार्रवाई से नाराज हैं किसान, दोषी अधिकारी पर कार्रवाई करने की मांग, लाठीचार्ज चार्ज में मारे गए किसान के परिवार को मुआवजा और नौकरी देने की मांग, राकेश टिकैत का बयान- ‘किसानों पर बर्बरता पूर्ण अत्याचार नहीं है उचित, अधिकारियों पर हो कड़ी कार्रवाई, आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक मांगें नहीं हो जाती पूरी’, राकेश टिकैत ने कहा- ‘आजकल मेरे अल्लाह-हु-अकबर बयान को किया जा रहा है ट्रोल, हमने कुछ गलत नहीं कहा. मेरे फोन नंबर को किया गया सार्वजनिक, जिससे लोग मुझे फोन पर दे रहे हैं गालियां’, मुजफ्फनगर किसान महापंचायत में टिकैत ने लगाया था अल्लाह हू अकबर का नारा, उसके बाद से टिकैत को किया सोशल मीडिया पर किया जा रहा है ट्रोल

अल्लाह-हु-अकबर बयान को किया जा रहा ट्रोल(फाइल फोटो)
अल्लाह-हु-अकबर बयान को किया जा रहा ट्रोल(फाइल फोटो)

Leave a Reply