अफगान संकट पर सर्वदलीय बैठक खत्म, विदेश मंत्री बोले- ‘हालात अच्छे नहीं, हर भारतीय को लाएंगे’: अफगान संकट पर सर्वदलीय बैठक खत्म, संसद भवन में साढ़े तीन घंटे चली बैठक, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दी बैठक के बारे में जानकारी, बोले- ‘तालिबान ने दोहा में जो किए थे वादे, वो उस पर नहीं उतरा है खरा, अफगान मुद्दे पर सभी दल हैं एक साथ, सभी नेताओं को दी गई हालात की जानकारी, हमने सभी नेताओं के सवालों के दिए जवाब’, अफगान संकट के बारे में बताते हुए एस जयशंकर ने कहा- ‘अफगानिस्तान में हालात नहीं है ठीक, अभी भी कुछ भारतीय फंसे हैं अफगानिस्तान में, फंसे हुए हर भारतीय को लाया जाएगा भारत, कुछ अफगान के लोगों को भी लाया गया भारत, हम अपने लोगों को निकालने में हैं जुटे’, सर्वदलीय बैठक में वर्तमान हालात और सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की दी गई जानकारी, केन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, पीयूष गोयल, अर्जुन राम मेघवाल, पशुपति पारस रहे मौजूद, कांग्रेस के अधीर रंजन, मल्लिकार्जुन खड़गे, पी चिदंबरम, NCP से शरद पवार, TMC, AIADMK सहित 31 दलों के प्रतिनिधि रहे मौजूद, बैठक से पहले कांग्रेस नेता अधीर रंजन का बयान- ‘अफगान मसले पर सरकार के साथ हैं खड़े

अफगान संकट पर सर्वदलीय बैठक खत्म
अफगान संकट पर सर्वदलीय बैठक खत्म

Leave a Reply