अखिलेश हैं केवल 20 फीसदी लोगों के प्रतिनिधि, सपा काल के आतंक से आज भी दहल उठते हैं लोग- सिंह: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर घमाशान हुआ तेज, प्रदेश में जहां पांचवे चरण के तहत 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर हो रहा है मतदान तो वहीं सभी राजनीतिक दल जुटे हैं छठे चरण के चुनाव प्रचार में, इसी कड़ी में बलिया जिले के फेफना में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री गिर्राज सिंह ने साधा सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना, कहा- ‘उत्तर प्रदेश में हो रही है 80 फीसदी बनाम 20 फीसदी की लड़ाई, जिसमें अखिलेश केवल बीस प्रतिशत लोगों का करते हैं प्रतिनिधित्व, सपा की गुंडागर्दी को याद कर लोग आज भी दहल उठते हैं, वे सपा सरकार के दौरान आतंक राज और दंगों को अभी तक नहीं हैं भूले, अखिलेश यादव को हो गया है एहसास कि उनका जाना तय है, ऐसा उनके बोझिल चेहरे को देखकर हो गया है स्पष्ट कि प्रदेश में एक बार फिर से बन रही है योगी सरकार’

अखिलेश हैं केवल 20 फीसदी लोगों के प्रतिनिधि
अखिलेश हैं केवल 20 फीसदी लोगों के प्रतिनिधि

Leave a Reply