अखिलेश ने किया मुझे अपमानित, वे नहीं चाहते दलितों की लीडरशिप, नहीं करेंगे सपा से गठबंधन- चंद्रशेखर: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान के साथ राजनीतिक दलों के बीच तेज हुई सियासी बयानबाजी, चंद्रशेखर रावण ने आजाद समाज पार्टी और सपा के बीच गठबंधन को लेकर चल रही अटकलों का किया खंडन, पार्टी मुख्यालय से प्रेसवार्ता कर चंद्रशेखर ने साधा अखिलेश पर निशाना, कहा- ‘एक महीने 10 दिन से मेरी लगातार अखिलेश से हो रही है बात, अखिलेश तय कर चुके हैं वे दलितों से नहीं करेंगे गठबंधन, अखिलेश ने किया है मुझे अपमानित, मुझे लगता है कि वे दलितों की लीडरशिप को नहीं होने देना चाहते खड़े, मैंने अखिलेश जी पर छोड़ी थी जिम्मेदारी कि वे गठबंधन में शामिल करें या नहीं, लेकिन आज तक उनका नहीं आया कोई जवाब, यूपी में भाजपा को हराना है हमारा लक्ष्य, हम भाजपा को नहीं आने देंगे सत्ता में’

अखिलेश ने किया मुझे अपमानित
अखिलेश ने किया मुझे अपमानित

Leave a Reply