सपा से नाराज चल रहे जेल में बंद आजम खान को चिट्ठी लिख AIMIM ने भेजा पार्टी में शामिल होने का न्योता: उत्तरप्रदेश की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, समाजवादी पार्टी से नाराज बताए जा रहे आजम खान को असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईए ने अपनी पार्टी में शामिल होने का दिया न्योता, पार्टी पार्टी प्रवक्ता मोहम्मद फरहान ने सीतापुर जेल में बंद आजम खान को लिखी चिट्ठी, 3 पन्ने की चिट्ठी में लिखा गया- ‘समाजवादी पार्टी नहीं है मुसलमानों की कतई हमदर्द, वह मुसलमानों को सिर्फ वोट बैंक की तरह समझती है, पिछले 3 सालों में आजम खान और उनके परिवार के लिए अखिलेश यादव व उनके सिपहसालारों ने नहीं उठाई कोई ठोस आवाज,’ इस चिट्ठी में आजम खान से की गई है अपील कि वह एआईएमआईए में शामिल होकर पार्टी कार्यकर्ताओं की करें रहनुमाई, साथ ही लिखा गया- ‘आजम खान असदुद्दीन ओवैसी के साथ मिलकर मुसलमानों को दिलाएं सियासी पहचान,’ चर्चा यह भी है AIMIM के नेताओं ने आजम खान से जेल में मुलाकात करने मांगा है समय

आजम खान होंगे ओवैसी की पार्टी में शामिल!
आजम खान होंगे ओवैसी की पार्टी में शामिल!

Leave a Reply