कोरोना काल में AIIMS के नर्सिंग स्टाफ ने की अनिश्चित काल के लिए हड़ताल, एम्स नर्स यूनियन छठे केंद्रीय वेतन आयोग से संबंधित मांगों और अपनी अन्य मांगों को लेकर बैठे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, वहीं AIIMS के अधिकारियों का कहना आप हड़ताल ख़त्म कीजिये, हम मुलाक़ात के लिए तैयार, तो नर्सिंग स्टाफ का कहना है- हमने एम्स प्रशासन को एक महीने पहले से दिया हुआ है नोटिस, फिर भी हमें मिलने के लिए नहीं बुलाया गया, हमसे बात करने की भी नहीं की कोशिश और मंत्रालय के द्वारा हमें डराया-धमकाया जा रहा है, हमारे पास हड़ताल केअलावा नहीं है कोई विकल्प

AIIMS nursing staff strike indefinitely in Corona
AIIMS nursing staff strike indefinitely in Corona
Google search engine